तेरी मुस्कान की ख़ुशबू

तेरी मुस्कान की ख़ुशबू मेरे दिल में बस जाए,
तेरी बातें मेरी हर धड़कन में गुनगुनाए।
तेरे बिना ये जीवन अधूरा सा लगता है,
तू मिले या न मिले, प्यार तेरा हमेशा याद आए।

हर सुबह तेरे ख्यालों से सजती है,
हर रात तेरी यादों में ढलती है।
तू मेरे दिल की किताब का सबसे खूबसूरत पन्ना है,
जिसे मैं हमेशा अपनी आँखों में बसाना चाहता हूँ।

Leave a Comment